Opening time:
Mon-Sun: 10.00 -18.00
Call Us:
1800-180-5554
यूपी में बिजली की दरों में 36 फीसदी तक इजाफा

उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग ने प्रदेश में बिजली की नई दरें जारी कर दी हैं। बिजली की सभी श्रेणियों में औसतन 12 से 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। शहरी बीपीएल का स्लैब कम करने से उसकी दरों में लगभग 36 प्रतिशत की वृद्धि, ग्रामीण अनमीटर्ड की दरों में 25 प्रतिशत की वृद्धि, किसानों की दरों में लगभग 14 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। बढ़ी हुई दरें तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई हैं।

12 % की बढ़ोत्तरी घरेलु बिजली पर

सोलर पैनल लगा पा सकते है बिजली के बिल से छुटकारा

ऑन ग्रिड सोलर प्लांट का मुख्या उद्देश्य बिजली का बिल कम करना है। इसमें से उत्पन्न हुई बिजली आपके यूनिट्स के खर्च में से कम हो जाती है जैसे की अगर आपका बिजली का बिल 800 यूनिट्स का आता है और आपने 5 किलो वाट का सोलर पैनल लगवा लिए है जो की लगभग 700 यूनिट पैदा करता है तो आपको केवल 100 यूनिट का ही बिजली का बिल देना होगा और 700 यूनिट आपके बिजली के बिल से काम हो जायेंगे।

यह कैसे होता है ?

जब सोलर पैनल आपके घर पर लगाए जाते है तो उसके साथ ही बिजली विभाग द्वारा आपके घर पर लगा मीटर भी बदला जाता है। नए मीटर को नेट मीटर कहते है ये आगे और पीछे दोनों ओर चल सकता है।उदहारण के लिए मान लीजिये किसी दिन सुबह आपके मीटर में रीडिंग 100 यूनिट है और दिन भर में सोलर ने 25 यूनिट बनायीं जिसमे से 15 यूनिट आपने खर्चा की और 10 यूनिट आपके मीटर से बहार चली गयी तो शाम को आपके नेट मीटर में रीडिंग 90 यूनिट ही दिखयी देगी। अब रात में अगर आपने 10 यूनिट खर्चा किया तो आपका मीटर 10 यूनिट से आगे जायेगा और अगली सुबह रीडिंग 100 यूनिट फिर से पहुंच जाएगी। इस प्रकार से आपका बिजली का बिल लगभग जीरो हो जायेगा बस आपको फिक्स्ड चार्जेज देने होंगे, जो की आपको वैसे भी देने पड़ते।

हमारे ग्राहक प्रतिनिधि से सोलर की जानकारी लेने या लगवाने के लिए आप हमारी वेबसाइट पर फॉर्म भर सकते है या हमें नीचे दिए नंबर पर कॉल कर सकते है।

टोल फ्री नंबर -18001805554, 9682777666